Pandit Radheshyam Tripathi Chatravritti Exam सफलता पूर्वक संपन्न
सत्यपथ फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पँ. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी
सत्यपथ फाउंडेशन के सँरक्षक विवेक तिवारी ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
दीपक प्रेमी, सुल्तानपुर
पंडित राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 रविवार को सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा की निगरानी कर रहे डॉक्टर रत्नेश तिवारी ने बताया कि कादीपुर तहसील के चारोँ ब्लॉक में बनाए गए चार परीक्षा केन्द्रोँ पर रजिस्ट्रेशन कराए 1822 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। श्री तिवारी ने बताया कि कादीपुर के सन्त तुलसी दास पीजी कालेज बरूआरीपुर मेँ 1114 परीक्षार्थियों की संख्या थी जिसमें 854 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं करौदीकला मेँ कुल परीक्षार्थियों संख्या 469 थी जिसमें 338 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। अखंडनगर मेँ टोटल संख्या 458 थी जिसमें 333 परीक्षार्थी तथा दोस्तपुर मेँ कुल संख्या 389 थी जिसमें 297 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी ने परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में शिक्षक बन्धुओँ तथा सत्यपथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

बोले परीक्षार्थी…
परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने पँ. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा मेँ शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए पूजा तिवारी, अनन्या, रेखा सिँह, पँकज गौतम, इन्द्रमणि यादव आदि ने कहा कि इस परीक्षा में हम लोगों को बहुत कुछ नया सीखने को मिला। वही सौरभ ने बताया कि परीक्षा में न तो कहीं तनाव दिखा और न ही कही आपाधापी रही, हम सबने खुशनुमा माहौल में परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने सत्यपथ फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।