Sultanpur News: मेडिकल कॉलेज में जल्द ही मरीजों को एक ही स्थान पर सभी बीमारियों की जांच की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए एकीकृत प्रणाली के तहत अत्याधुनिक पैथाेलॉजी लैब बनाई जाएगी। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
मेडिकल कॉलेज में बने जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को अपग्रेड किया जाना है। पैथोलॉजी लैब का नया भवन स्टैंडर्ड मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसमें लैब में सैंपल कलेक्शन से लेकर जांच की सुविधाएं सभी अलग-अलग रहेंगी। नए लैब भवन में जांच, सैंपल कलेक्शन, रिपोर्ट और मशीनों के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे। इसको बनाने में करीब 32 करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
मेडिकल कॉलेज में दिन भर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए 26 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग बनाए जाने की योजना है। पार्किंग का डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद अस्पताल की दाईं तरफ स्थित बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा। दावा है कि इस पार्किंग में 250 कारें व 1000 से ज्यादा बाइकें खड़ी हो सकती हैं। योजना को मंजूरी मिली तो जिले के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगी।
मरीजों की सुविधाओं को लेकर कार्ययोजना बन रही है। मेडिकल कॉलेज में उच्चकोटि की लैब, मरीजों के वार्ड, जीवन रक्षक प्रणाली समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम चल रहा है।