DM Sultanpur ने बुल्डोजर चला हटाया अतिक्रमण
DM Sultanpur ने बुल्डोजर चला हटाया अतिक्रमण

DM Sultanpur ने बुल्डोजर चला हटाया अतिक्रमण

0 minutes, 3 seconds Read

DM Sultanpur: जिला अस्पताल के ठीक बगल में रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन व कुड़वार क्षेत्र को जाने वाली सड़क पर महीनों से जाम लग रहा। हजारों की पब्लिक हर दिन इसमें जूझती रही। अधिकारी इधर से गुजरते देखते लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं था। आज जब डीएम और एसपी इस भीषण गर्मी में जाम में फंसे और पसीना-पसीना हो गए तो उन्हें अतिक्रमण हटवाने की याद आई। झट नगरपालिका से बुलडोजर और सफाई गाड़ियां मंगाई गई। इसके बाद अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण के कारण होने वाले हादसों से छुटकारा दिलाने के लिए एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्र एवं डीएम रवीश गुप्ता ने कोतवाली नगर अंतर्गत कुड़वार नाका, जिला अस्पताल आदि क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सड़क पर मौजूद शहर के ऐेसे तमाम स्पॉट को चिन्हित किया। जहां अतिक्रमण व जाम के चलते हादसे की आशंका होती है।

इस दौरान अवैध रिक्शा स्टैंड पर अतिक्रमण व अस्थाई दुकानों का संचालन तत्काल बंद कराते हुए निर्धारित स्थान पर ही अस्थाई दुकाने संचालित कराने को भी निर्देशित किया। साथ ही अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया और साथ ही बाकी को मोहलत देते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने के लिये चेताया गया कि तय मियाद में अवैध कब्जा न हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चला कर इसे हटवाया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि दुकान का सामान अपनी सीमा में ही रखें, दुकान के बाहर सामान रखा तो जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। आम आदमी को बाजार में न हो परेशानी, किसी भी दुकान के आगे वाहन खड़े न हों इसके लिये स्वयं दुकानदार जवाबदेह होगा। सड़क हादसों को रोकने तथा जन सामान्य का आवागमन सुविधायुक्त बनाने के लिए विशेष मुहिम के तहत शहर में कई स्थानो पर अतिक्रमण का मुयाना भी अधिकारियों द्वारा किया गया।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com