भारत-नेपाल बॉर्डर के लोगों को मिली बेहतर रेल सेवा
भारत-नेपाल बॉर्डर के लोगों को मिली बेहतर रेल सेवा

भारत-नेपाल बॉर्डर के लोगों को मिली बेहतर रेल सेवा

0 minutes, 0 seconds Read

अयोध्या-आनंद बिहार तक सप्ताह में दो दिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मोतिहारी। नव वर्ष 2024 से आनंद बिहार से लखनऊ-अयोध्या होकर सीतामढ़ी-दरभंगा के बीच सप्ताह में दो दिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी। ट्रेन नंबर 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद बिहार से दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर रात 8:20 बजे कानपुर, 10:10 बजे लखनऊ, 1:10 बजे अयोध्या होते हुए सीतामढ़ी सुबह 9:45 बजे, जनकपुर रोड पुपरी 10:13 बजे एवं दरभंगा 11:50 बजे पहुंचेगी।

वही रेलगाड़ी वापसी में ट्रेन नंबर 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जनकपुर रोड पुपरी में दोपहर 3:45 बजे, सीतामढ़ी 4:25 बजे बैरगनिया शाम 4:57 बजे रात 2:30 बजे अयोध्या, सुबह 5:05 बजे लखनऊ, 7:05 बजे कानपुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ आदि स्टेशनों पर होगा।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com