PM Fasal Beema Yojana: केंद्र सरकार का कहना है कि, सरकार द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana) ने करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया है। यह जानकारी देते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है उन्होंने कहा कि, लोगों को इस बारे में ज्यादा जानकारी लेनी चाहिये कि ‘पीएम फासल बीमा योजना’ (PM Fasal Beema Yojana) ने किसानों को अपने मोबाइल ऐप से कैसे मदद की है।
PM Fasal Beema Yojana के तहत नुकसान की भरपाई में हुई बढ़ोतरी
उन्होंने कहा कि, मेहनती किसानों को प्रकृति की मार से सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल, प्रधान मंत्री बीमा योजना ने 5 साल पूरे कर लिया है। इस योजना के तहत अब नुकसान की कवरेज बढ़ा दी गई है, मैं योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं।
पीएम फसल बीमा योजना ने किसानों को अधिक लाभ कैसे सुनिश्चित किया है? दावों के निपटान में पारदर्शिता कैसे आगे बढ़ाई गई है? उन्होंने कहा, ये और अन्य पहलू पीएम-एफबीवाई से संबंधित हैं, जो कि NaMo ऐप के योर वॉयस सेक्शन में इनोवेटिव कंटेंट के जरिए दिए गए हैं।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com