Police Line Meerut: होली में मचा धमाल, SSP-IG ने उड़ाए गुलाल

ये है पुलिसकर्मियों की होली, पूरे त्योहार में कोई परेशानी न आए इसलिये ये लोग अपनी होली एक दिन बाद मनाते हैं। है न कमाल की बात…. रोजाना घर पर देरी से पहुंचने पर रेडीमेड बहाना लिए ये पुलिसकर्मी कितनी बार अपने परिवार से झूठ बोलते हैं… घर की समस्याओं को दरकिनार कर समाज की परेशानियों को सुनते हैं…. जब पूरे साल यह चक्र लगा रहता है तो भला होली पर ऑन टाइम कैसे रहेंगे…. पूरे देश के प्रत्येक जनपद की पुलिस लाइन में होली का त्योहार मंगलवार को मनाया गया।

यह वीडियो फुटेज है मेरठ के पुलिस लाइन की…. यहां रपट लिखने वाली महिला पुलिसकर्मी डीजे की धुन पर थिरकती नजर आईं तो वहीं एसएसपी से लेकर एडीजी तक तालियों की गणगणाहट के बीच एक दूसरे को बधाई देते दिखाई पड़े…पुलिस लाइन के बहुउद्देश्यीय हाॅल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी अजय साहनी के साथ-साथ एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने होली खेली। खैर दिल से इन जवानों को सलाम… क्योंकि इन्हीं के कंधे पर रहती है सुरक्षित समाज की कमान…. मेरठ से नितिन कुमार की रिपोर्ट….

One thought on “Police Line Meerut: होली में मचा धमाल, SSP-IG ने उड़ाए गुलाल

Comments are closed.