मेरठ। मेरठ के सोतीगंज के वाहन चोरों और शरद गैंग कनेक्शन को लेकर रविवार सुबह सूरज निकलने से पहले ही पुलिस ने पूरे जली कोठी इलाके को घेर लिया। अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। इस दौरान तमंचे के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई, कुछ फरार मिले।
शरद गैंग से जुड़े लुटेरों का अड्डा
कुख्यात मोबाइल लुटेरे शरद गोस्वामी के गिरोह के काफी सदस्य जली कोठी में रहते हैं। यह अपराधी लगातार शहर और आसपास के इलाकों में मोबाइल और स्नैचिंग करके इन्हें देश के बाहर सप्लाई करने का काम करते हैं। देहली गेट थाने में भी शरद गोस्वामी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है।
इसी मुकदमे में कार्रवाई और शरद गैंग के सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान कुल 100 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई थी, जिसमें 80 सिपाही थे। इन्हें सात अलग-अलग टीमों में दबिश के लिए लगाया गया। कुल 70 अपराधियों का सत्यापन कराया गया है। इसमें से दो लुटेरों को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को थाने में रखा गया है।
सोतीगंज से है जली कोठी का कनेक्शन
सोतीगंज में चोरी के वाहनों के कटान का बड़ा कमेला चलाया जाता था। यहीं पर पूरे देश से चोरी के वाहनों को लाकर काटा जाता था। पुलिस ने पिछले दिनों सोतीगंज पर कार्रवाई करते हुए अवैध कटान को बंद करा दिया था। इसी सोतीगंज के कई कबाड़ियों के जली कोठी इलाके में भी गोदाम और मकान है। इन लोगों पर भी शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया गया। कुल 31 वाहन चोर और कबाड़ियों की तलाश की गई। हालांकि ज्यादातर अपने घर से फरार मिले। सभी का रिकॉर्ड बनाया गया है।
दिन निकलने से पहले ही पुलिस ने खटखटाये दरवाजे
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम सुबह करीब पांच बजे ही इन लुटेरों और अपराधियों के घर पर पहुंच गई। दरवाजे पर दस्तक दी और इसी दौरान भारी पुलिस टीम को देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल सा हो गया। कई जगहों पर तो पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा।
Santram Pandey
पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।
error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com