इस्लामाबाद, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। पीटीआई ने कहा है कि वह सर्वोच्च न्यायिक परिषद (एसजेसी) में अयोग्यता का मामला दायर करेगी।
इससे पहले पीटीआई प्रमुख इमरान खान पेशावर में दिए गए भाषण में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा को सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का प्लांटेड एजेंट करार दे चुके हैं।
इमरान ने कहा था कि सिकंदर सुल्तान रजा अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके पहले वह लाहौर में आयोजित रैली में भी रजा के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि मार्च में मुल्क में उठे सियासी हलचल के बीच इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर कर दिए जाने के बाद शहबाज शरीफ ने 11 अप्रैल को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी।