eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

नेपाली भूमि पर चीन का अतिक्रमण

0 minutes, 1 second Read

काठमांडू, चीन की विस्तारवादी नीति का शिकार नेपाल भी हो रहा है। नेपाल के सीमावर्ती इलाके में बाड़ लगाकर चीन जमीन कब्जा करने में लगा है। इसके खिलाफ नेपाली नागरिक संगठन आवाज भी उठा रहे हैं। इस मामले में देश के भू प्रबंधन मंत्री शशि श्रेष्ठ को ज्ञापन सौंपकर चीन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रीय एकता अभियान के प्रमुख विनय यादव ने दावा किया है कि चीन ने नेपाल की जमीन हड़प ली है। चीन ने गोरखा में चुमानुबरी ग्रामीण नगर पालिका-1 की रुइला सीमा पर बाड़ लगाकर कब्जा कर लिया है। रूइला समेत नेपाल-चीन सीमा के विभिन्न इलाकों में अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन न केवल दोनों देशों की दोस्ती का अपमान है, बल्कि नेपाल की संप्रभुता को भी सीधी चुनौती है।

आरोप लगाया गया है कि नेपाल की क्षेत्रीय अखंडता पर बार-बार हमलों की निंदा के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। नेपाल के नागरिक संगठन राष्ट्रीय एकता अभियान ने इस मामले में देश के भू प्रबंधन मंत्री शशि श्रेष्ठ को ज्ञापन सौंपकर चीन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। चीन के इस रवैये के खिलाफ निर्णायक और सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है। इससे पहले जून में चीन ने उत्तरी गोरखा में नो-मैन्स-लैंड के समीप बाड़ लगाकर नेपाली भूमि पर अतिक्रमण किया था।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com