मेरठ। एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 30 सितम्बर 2024 को वर्ल्ड हार्ट डे के रूप में Empower individuals to take better care of their heart health की थीम पर मनाया गया। जिसके अंतर्गत जनपद के पी०एल० शर्मा, जिला चिकित्सालय, मेरठ पर एक वृहद जन-जागरूकता/जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डा० सुदेश कुमारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, मेरठ, डा0 अशोक कटारिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डा0 कान्ती प्रसाद द्वारा किया गया।
उक्त शिविर में लगभग कुल 165 आने वाले सभी जन-मानस का ब्लड प्रेशर, शुगर, बी०एम०आई०, ओरल हेल्थ आदि से संबंधी जांच व उपचार किया गया। जिसमे कुल 12 पुरुष व 48 महिलाओं की जांच में शुगर व कुल 10 पुरुष व 30 महिलाओ को बी०पी० अधिक पाया गया साथ ही 70 लोगो की ओरल स्क्रीनिंग की जॉच की गयी।
साथ ही जनपद की समस्त सामु०स्वा० केन्द्रों पर भी वर्ल्ड हार्ट डे से संबन्धित जन-जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग कुल 345 जन-मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया, उसमे से कुल 25 पुरूष व 35 महिलाओ की शुगर एवं कुल 15 पुरुष व 45 महिलाओ की बी०पी० जांच अधिक पायी गयी।
उक्त कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा हृदय से संबन्धित रोगों के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए डा0 पी0के0 बंसल(एन0सी0डी0 क्लीनिक) एवं डा0 प्रीति त्यागी(ओरल हेल्थ क्लीनिक) ने जन-मानस को आवश्यक जनकारी उपलब्ध कराई, साथ ही सभी को नियमित योग, दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन, व खान-पान पर विशेष ध्यान रखने हेतु सलाह/परामर्श भी दिया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल/कॉलेज में भी पोस्टर/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।