Sultanpur News: करंट लगने से जनसुविधा केंद्र संचालक की मौत

Sultanpur News: लंभुआ (सुल्तानपुर)। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मधैया गांव में बृहस्पतिवार को सुबह इनवर्टर का प्लग लगाने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक जनसुविधा केंद्र संचालक था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोपालपुर मधैया गांव निवासी राम प्रसाद विश्वकर्मा (34) पटेलनगर चौराहे पर जनसुविधा केंद्र चलाते थे। बृहस्पतिवार को सुबह दुकान पर आने से पहले वह घर में इनवर्टर की बैटरी में पानी डाल रहे थे।

पानी डालने के बाद वह इनवर्टर का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे। तभी वह करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। आननफानन उनको मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बाद में परिजन उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर चले गए, जहां उनकी मौत हो गई। राम प्रसाद के दो बच्चे आयुष (10) व श्रुति (7) हैं। युवक की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।