Akhandnagar Block Pramukh Sultanpur: करिश्मा ने ली विकास कराने की शपथ

Akhandnagar Block Pramukh Sultanpur: करिश्मा ने ली विकास कराने की शपथ
बिजेथुआ धाम में महावीर स्वामी हनुमान जी के दर्शन करते राजेश गौतम एवं करिश्मा गौतम।

Akhandnagar Block Pramukh Sultanpur: ब्लॉक प्रमुखों के शपथ ग्रहण समारोह में पूरे यूपी से लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर नवनिर्वाचित सरकार को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है। कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश गौतम की पत्नी करिश्मा गौतम ने भी अखण्डनगर ब्लाक में ब्लाक प्रमुख पद की शपथ ली।

आपको बता दें कि करिश्मा गौतम ने यह निर्वाचन निर्विरोध तौर पर हासिल किया है, और उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Advertisement

Akhandnagar Block Pramukh Sultanpur: समस्यायें होंगी दूर

करिश्मा गौतम ने बताया कि Akhandnagar Block की समस्याएं प्राथमिक स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जाएगा और किसी भी स्तर पर यहां के स्थनीय लोगों की सुविधाओं का खयाल रखा जाएगा।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 5 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy