पुलवामा काण्ड की वरसी पर छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर शिवसैनिकों ने पुलवामा के शहीदों को याद करते हुऐ उन्हें श्रद्धांजली दी । इस अवसर पर शिवसेना युवा इकाई युवासेना ज़िलाध्यक्ष अवनीश आर्य ने कहा कि पुलवामा कांड की यदि सही से जाँच हो जाये तो भारत में छुपे ग़द्दारों के चेहरे से नक़ाब हट जाये।
अर्णव गोस्वामी जैसे लोगो की चैट उजागर होने से ज्ञात हुआ कि उसे पुलवामा हमले की पूर्व में ही जानकारी कैसे थी ? श्रद्धांजली देने वालो में डा. विनीत जैन, जूनियर राजेश खन्ना, राकेश राजपूत, पवन पार्चा, आर.पी. सिहँ , देवदत्त शर्मा, कार्तिक मोरना आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
1 thought on “पुलवामा के शहीदों को शिवसैनिकों ने दी श्रद्धांजली”
Comments are closed.