2 1 jpg webp

 जनसेवा दिवस में पहुंचे क्षेत्रीय लोग, समस्याओं से कराया अवगत

0 minutes, 0 seconds Read

आपकी समस्याओं पर विभाग व संबधित अधिकारियों से वार्ता कर करवाया जाएगा निस्तारण:बजरंगी

बल्दीराय/सुलतानपुर। इसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे ओम प्रकाश बजरंगी ने पिछले रविवार से प्रत्येक रविवार को अपने पैतृक आवास गुनी का पुरवा मजरे भरसडा़ स्थित जनसेवा दिवस के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनने और उसके निस्तारण का काम कर रहे हैं। २७मार्च (रविवार) को भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी जनसेवा दिवस के अवसर पर अपने पैतृक आवास पहुंचकर इसौली विधानसभा क्षेत्र से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी, कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, तथा कुछ समस्याएं विभाग व विभागीय अधिकारियों से वार्ता करके निस्तारण की बात कही गई। भाजपा नेता श्री बजरंगी ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि आपका साथ ही मेरी ताकत है, मैं सदैव आपलोगों का आभारी रहूंगा। उन्होनें कहाकि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन और व्यवस्था में अधिकारी, कर्मचारी सहयोग करे, जनमानस की समस्याओं का समय से निस्तारण करें, रविवार को जनसेवा दिवस में दर्जनों लोग भाजपा नेता ओम प्रकाश बजरंगी के पैतृक आवास पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com