Sultanpur News: कूरेभार (सुल्तानपुर)। कूरेभार थाने के सामने खड़े चार पहिया वाहन का शीशा तोड़कर उच्चकों ने 2.50 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित विद्यालय प्रबंधक ने शुक्रवार देर शाम थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
धनपतगंज ब्लॉक के बरियौना प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ठाकुर सत्यनारायण चंद्र प्रताप सिंह महाविद्यालय बरियौना के प्रबंधक भी हैं। वह बृहस्पतिवार रात चाय पीने के लिए थाने के पास रुके थे। तभी उचक्कों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी होने पर अखिलेश ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद अयोध्या मार्ग पर अखिलेश का खाली बैग पड़ा मिला। थाने के सामने टप्पेबाजी की वारदात से पुलिसिंग सवालों के घेरे में आ गई है। अखिलेश के मुताबिक उन्होंने अपनी उधारी के 2.74 लाख रुपये बाजार में स्थित विद्यार्थी पुस्तक भंडार के संचालक इसरार अहमद से लेकर अपनी गाड़ी में रख लिए। जिस बैग में उन्होंने धनराशि रखी, उसमें पहले से 55 हजार रुपये रखे थे। लगभग 20 मिनट बाद जब वह चाय पीकर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।