Sanvad Foundation Meerut Sankalp Ann Sewa का आयोजन जारी

Sanvad Foundation Meerut Sankalp Ann Sewa का लगातार पांचवें हफ्ते का आयोजन श्री हनुमान मंदिर, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, माधवपुर, देहली रोड पर आज दोपहर 12.30 बजे किया गया। 

इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि अन्न सेवा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अन्न सेवा के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराना है, उन्होंने कहा कि इस अन्न सेवा संकल्प का दायरा निरन्तर बढ़ रहा है और सहयोगियों के साथ से भिन्न-भिन्न जगहों पर इसका आयोजन किया जा रहा है। 

WhatsApp Image 2021 01 30 at 3.25.04 PMWhatsApp Image 2021 01 30 at 3.25.03 PM

Sanvad Foundation Meerut Sankalp Ann Sewa रहेगा जारी

फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि आज का आयोजन रूद्रा शुटिंग अकादमी के निदेशक और शुटिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे आदित्य शर्मा के द्वारा आयोजित किया गया, इस आयोजन में 11 किलो चावल, मटर, आलू से तैयार पुलाव के प्रसाद का वितरण किया गया। 

WhatsApp Image 2021 01 30 at 3.25.03 PM

अन्न सेवा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले आदित्य शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन में सहभागी बनना बहुत ही प्रेरणादायक है। युवा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि अन्न सेवा का आयोजन एक सार्थक प्रयास है इसके माध्यम से मानव सेवा होती है। 

एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह एक पवित्र संकल्प है और इस आयोजन पर ईश्वर का आशीर्वाद हैं। समाजसेवी दुष्यंत शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से जुड़ कर सेवा करना प्रेरणा देता है। इस अवसर पर प्रशांत कौशिक, पंडित अश्वनी कौशिक, एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा, दुष्यंत शर्मा, विनायक भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

PUPSVM
image description
Apex Superficiality Hospital Jaunpur Uttar Pradesh
Advertisement Apex Superficiality Hospital Varansi Uttar Pradesh