सरधना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का गैंगरेप के बाद जहर देकर मारने का आरोप लगा है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में माहौल गरमा गया है। हालाकि पुलिस ने दावा किया है कि लड़की के पास से सुसाइड नोट मिला है। जबकि परिजनों ने इसे विशुद्ध रूप से राजनीति दबाव बताया है।
मौके पर सरधना विधानसभा के विधायक संगीत सिंह सोम व समाजवादी पार्टी के युवा नेता अतुल प्रधान भी पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक संगीत सोम मीडिया से बात करने से कतराते नजर आये… जबकि मामले की गंभीरता को देखते हहुये सपा नेता ने इस पर सवाल उठाया है…
प्रकरण में सपा सुप्रीमों ने टवीट कर प्रदेश सरकार से मांग की है कि यदि स्टार प्रचारकों को चुनाव से फुरसत मिले तो इसपर भी विचाार करें, उन्होंने हैशटेग कर कहा है कि नहीं चाहिए भाजपा सरकार….