![जरूरत मन्दों की मदद पुनीत कार्य: राम मिलन तिवारी 1 Satyapath Foundation के तत्वावधान में 501 जरूरत मन्दोँ को कम्बल वितरित किया गया।](https://eradioindia.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-07-at-17.01.46_27cd3c3a.jpg)
Satyapath Foundation के तत्वावधान में 501 जरूरत मन्दोँ को कम्बल वितरित किया गया।
Satyapath Foundation के तत्वावधान में 501 जरूरत मन्दोँ को कम्बल वितरित किया गया। जरूरतमंदों की मदद पुनीत एवं महान कार्य है। ठंड के मौसम में बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों का दान प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को करना चाहिए।
यह बातें नगर पँचायत कादीपुर मेँ Satyapath Foundation के तत्वावधान में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी पँ. राम मिलन तिवारी (एड.) ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कादीपुर चेयरमैन आनन्द जायसवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा होती है।
Satyapath Foundation बन रहा मिसाल
समाजसेवी पँ. राम मिलन तिवारी ने कहा कि Satyapath Foundationसमाजसेवा के क्षेत्र में निरन्तर सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ठँड मेँ बुजुर्गों को सर्वाधिक देखभाल व सहयोग की जरूरत होती है जिसमें कम्बल सहायक होगा। समाजसेवी डा. सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि Satyapath Foundation के सँरक्षक विवेक तिवारी ने धार्मिक, साँस्कृतिक क्षेत्रों में कार्य करने के साथ साथ शिक्षा, चिकित्सा व समाजसेवा मेँ भी नया कीर्तिमान बनाया है।
सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश मिश्र ने Satyapath Foundation के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सत्यपथ फाउंडेशन ने सामाजिक क्षेत्रों में जीवनोपयोगी कार्य कर जरूरत मन्दोँ का सहयोगी बना है। इस अवसर पर चेयरमैन आनंद जायसवाल ने मुख्य अतिथि पँ. राम मिलन तिवारी व अमरीश मिश्र को अँगवस्त्र भेँटकर सम्मानित किया।
समाजसेवी डा. सुरेंद्र तिवारी ने चेयरमैन श्री जायसवाल को अँगवस्त्र भेँटकर सम्मानित करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान किया। इस अवसर पर 501 जरूरत मन्दोँ को कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम में शिवमँगल सिँह, उत्कर्ष मोदनवाल, सूर्यलाल गुप्ता, राजकुमार, अजय सोनी, सन्तोष सिँह, अँकित जायसवाल समेत नगर पँचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।