मुंबई, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते साल नेगेटिव वजहों से चर्चा में रहे। इस बीच वह सोशल मीडिया पर भी उनका कोई पोस्ट नहीं नजर आया। अब आर्यन खान ने अपने भाई-बहनों के साथ एक तस्वीर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस पर शाहरुख खान और आर्यन के बीच चैट भी दिख रही है। शाहरुख के कमेंट को 27 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं इस पोस्ट को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कई लोग आर्यन को शाहरुख खान की कॉपी बता रहे हैं।
शाहरुख ने मांगी तस्वीरें
आर्यन खान ने लंबे वक्त बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो तस्वीरें वायरल होने लगीं। इसमें वह अपने भाई अबराम और बहन सुहाना के साथ दिखाई दे रहे हैं। लोगों को तस्वीर से ज्यादा इंट्रेस्ट शाहरुख और आर्यन के बीच हुई बातचीत से आ रहा है। आर्यन के फोटो पर शाहरुख खान ने लिखा है, मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं हैं?
मुझे अभी दो। आर्यन ने जवाब दिया है, मैं जब अगली पोस्ट करूंगा तो भेज दूंगा। तो हो सकता है कुछ साल लग जाएं। इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों ने फादर-सन बॉन्डिंग की तारीफ की है तो कुछ ने आर्यन को शाहरुख की कॉपी बताया है।
सुहाना को कर दिया क्रॉप
आर्यन खान इंस्टा पर बहुत कम पोस्ट करते हैं इसलिए उन्होंने खुद पर ही कमेंट किया है। इससे पहले का उनका पोस्ट 1 साल पुराना है। शाहरुख और आर्यन के बीच हुई इस बातचीत को लोग एंजॉय कर रहे हैं। आर्यन ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं।
दूसरी में सुहाना खा नहीं नजर आ रहीं। इस पर सुहाना ने कमेंट किया है, मुझे क्रॉप करने के लिए शुक्रिया। तस्वीरमें सुहाना के बाल नजर आ रहे हैं। बीते साल ड्रग केस में नाम आने के बाद आर्यन खान सुर्खियों में रहे थे। कुछ महीने पहले ही उन्हें ड्रग केस में क्लीन चिट मिली है।