शास्त्रीय गायन में निकुंज ने मारी बाजी, मिला प्रथम स्थान

IMG 20211114 WA0025 jpg
  • ग़जियाबाद/मेरठ

ऑल इंडिया म्यूजिक कंपटीशन झांसी में संगम कला संस्थान के निकुंज रावल ने शास्त्रीय गायन, गजल व भजन गायन और तबला वादन में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें कि प्रभु श्री राम लाल संगीत महाविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित बुंदेलखंड सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देशभर के लोगों ने प्रतिभाग किया था जिनमें निकुंज रावल ने पहली पोजीशन हासिल करते हुए सबको चौंका दिया। आपको बता देंगे निकुंज रावल ने

संगीत की शिक्षा प्रसिद्ध गजल और भजन गायक महेंद्र रावल से ली है। निकुंज रावल के इस उपलब्धि पर उनके परिजनों ने उन्हें बधाई देते हैं वह उज्जवल भविष्य की कामना की है।