Shikhar Foundation Jaunpur का 24वां बेबी टैलेंट शो संपन्न

Suresh kannojiya

Shikhar Foundation Jaunpur के तत्वावधान में आयोजित 24वां बेबी टैलेंट शो शाहगंज क्षेत्र में उत्साह, उमंग और रचनात्मक ऊर्जा का भव्य उत्सव बनकर उभरा। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक जागरूकता और रचनात्मक विकास का सशक्त उदाहरण भी प्रस्तुत करता नजर आया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और कला प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

शाहगंज में आयोजित इस भव्य आयोजन में मंच को सांस्कृतिक रंगों, रोशनी और सृजनात्मक सजावट से सजाया गया था। नन्हे प्रतिभागियों ने नृत्य, अभिनय, कविता पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास, उनकी मुस्कान और प्रस्तुति की ऊर्जा देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका शाहगंज के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मनोज अग्रहरि (मनोज ड्रेसेज), बिट्टू किन्नर, डॉ. तारिक शेख, मनीष सिंह (बीएसपी नेता), वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, डॉ. सी.एस. भारती तथा राजकुमार जायसवाल शामिल रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय कौशल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Shikhar Foundation Jaunpur के मंच पर सजे सांस्कृतिक रंग, बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। नन्हे कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्य से लेकर आधुनिक प्रस्तुतियों तक अपने हुनर का प्रदर्शन किया। मंच से उतरते ही बच्चों की आंखों में आत्मसंतोष और चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी।

पारस नाथ भारती शिक्षा निकेतन के बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। तालबद्ध संगीत, अनुशासित नृत्य और भावपूर्ण अभिव्यक्ति ने दर्शकों को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं कंपोजिट स्कूल नाटोली के बच्चों यश्वी और शिवा की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने भी सभी का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की झलक और बाल सुलभ सरलता का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। मंच पर प्रस्तुति देने का अनुभव बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Shikhar Foundation Jaunpur का 24वां बेबी टैलेंट शो संपन्न 1

Shikhar Foundation Jaunpur द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों को मिला सम्मान

प्रतियोगिता को दो वर्गों—जूनियर और सीनियर—में विभाजित किया गया, जिससे सभी आयु वर्ग के बच्चों को समान अवसर मिल सके। निर्णायक मंडल द्वारा बच्चों की प्रस्तुति, आत्मविश्वास, रचनात्मकता और मंचीय प्रभाव के आधार पर परिणाम घोषित किए गए।

जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्रेया केसरवानी को प्रदान किया गया। उनकी प्रस्तुति में आत्मविश्वास और सटीक भाव-भंगिमा देखने को मिली। द्वितीय पुरस्कार तनिष्क विश्वकर्मा (शिक्षा निकेतन) को मिला, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया। तृतीय पुरस्कार विभा सेठ को प्रदान किया गया, जिनकी कला में परिपक्वता झलक रही थी।

सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार निधि यादव ने हासिल किया। उनकी प्रस्तुति को निर्णायकों और दर्शकों दोनों ने सराहा। द्वितीय पुरस्कार साक्षी वर्मा और तृतीय पुरस्कार हर्षिता को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को मंच पर अतिथियों द्वारा पुरस्कार, प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। अभिभावकों ने भी इस आयोजन को बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।

Shikhar Foundation Jaunpur के 24 वर्षों की यात्रा, बच्चों के सर्वांगीण विकास की मिसाल

संस्था के अध्यक्ष शैलेश नाग के नेतृत्व में यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 वर्षों से यह बेबी टैलेंट शो लगातार आयोजित किया जा रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महामंत्री संदीप अग्रहरि, कार्यक्रम प्रभारी कृष्णा सोनी, शशांक अग्रहरि, राजीव रंजन गुप्ता, विष्णु कांत अग्रहरि, दीपक गुप्ता और मोहित चौरसिया की भूमिका सराहनीय रही। सभी पदाधिकारियों ने समन्वय और टीमवर्क के साथ कार्यक्रम को यादगार बनाया।

मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल सही मंच और मार्गदर्शन की। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. देवी प्रसाद पुष्पजीवी ने कहा कि बच्चों को मंच देना भविष्य के निर्माण जैसा है। उन्होंने कहा कि बचपन में मिला आत्मविश्वास जीवन भर काम आता है और ऐसे आयोजन बच्चों को मानसिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाते हैं।

Shikhar Foundation Jaunpur का 24वां बेबी टैलेंट शो संपन्न 2

सामाजिक संदेश और सकारात्मक प्रभाव

कार्यक्रम ने यह संदेश भी दिया कि प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सहयोग और सम्मान की भावना बच्चों में विकसित करना आवश्यक है। मंच पर हर बच्चे को समान सम्मान मिला, चाहे वह विजेता रहा हो या प्रतिभागी। यह भावना बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का डर खत्म होता है और वे मंच पर खुलकर अपनी बात रख पाते हैं। शिक्षकों और समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम को शिक्षा के साथ कला को जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

24वें बेबी टैलेंट शो ने यह सिद्ध कर दिया कि Shikhar Foundation Jaunpur केवल एक सामाजिक संस्था नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। इस आयोजन ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ समाज को यह संदेश दिया कि सही मंच और प्रोत्साहन मिलने पर हर बच्चा असाधारण प्रदर्शन कर सकता है। लगातार 24 वर्षों से आयोजित यह कार्यक्रम शाहगंज और आसपास के क्षेत्र में रचनात्मकता, संस्कृति और सकारात्मक सोच का प्रतीक बन चुका है।