shriram lala ayodhya murti jpg

सामने आई विराजे प्रभु श्रीराम के मूर्ति की पूरी तस्वीर

0 minutes, 0 seconds Read

अयोध्या। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं इस ऐतिहासिक पल का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की पहली भव्य तस्वीर सामने आ गई है हालांकि यह तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। तस्वीर में श्रीराम के चेहरे मनमोहक मुस्कान और गजब का तेज दिख रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जमीन पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हजारों मेहमान उस दिन अयोध्या आने वाले हैं, सियासी से लेकर खेल जगत के कई बड़े चेहरे भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उस दिन पूरे रीति रिवाज के साथ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और फिर उसे आम जनता के लिए दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
वैसे रामलला की इस खूबसूरत मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है। कर्नाटक के रहने वाले अरुण कई सालों से मूर्ति बनाने में माहिर है , उनकी पांच पीढ़ियों ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है। वर्तमान में अरुण योगीराज भी देश के सबसे चर्चित मूर्तिकार में से एक माने जाते हैं, पीएम मोदी खुद उनकी तारीफ कर चुके हैं।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com