Shikshak Kalyan Foundation Delhi: कमानी ऑडिटोरियम मंडी हाउस न्यू दिल्ली में शिक्षक कल्याण फाउंडेशन ने सम्मेलन की इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मिनिस्टर स्टेट रूरल डेवलपमेंट ने शिक्षकों और समाज में काम कर रहे समाजसेवी और बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कहा कि हम कोशिश करेगे कि सरकार के साथ एनजीओ मिलकर काम करें।
Shikshak Kalyan Foundation Delhi के कार्यक्रम में मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर लॉ एंड जस्टिस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के एसपी सिंह बघेल ने अपने संबोधन में नई शिक्षा पॉलिसी नीति और बच्चों को समाज में कैसे शिक्षित होना है और उसे एक सरकारी नौकरी पकड़ना है इसके लिए बड़ी विस्तार से लोगों को समझाया। नई शिक्षा नीति पर कहा हमारा देश लोकतांत्रिक देश है हमें दूसरे के देश जैसा नहीं बनना है, हमें जापान इटली अमेरिका नहीं बनना है हम भारतवासी हैं और हमें भारत ही बनाना है।
Shikshak Kalyan Foundation Delhi के कार्यक्रम में इनका रहा मुख्य योगदान
इस कार्यक्रम में मेन योगदान केंद्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर के वाइस प्रिंसिपल और शिक्षक कल्याण फाउंडेशन (Shikshak Kalyan Foundation) के कन्वीनर मिस्टर जगदीश का रहा। शिक्षक कल्याण फाउंडेशन (Shikshak Kalyan Foundation) के मुखिया ने बताया कि देश में छात्रों और शिक्षकों के समर्थन की जरूरत है, देश के शुद्ध कार्यक्रम को किस प्रकार की शक्ति दी जा सकती है लाया जाए और आईएसआई विषय में पंच प्रति कार्यक्रम के सम्मान रखे गए जिस तरह शिक्षक सम्मान चिल्ड्रन ग्लोरी अवार्ड अंत्योदय सम्मान उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान एवीएन सोशल जस्टिस अवार्ड के मध्यम से शिक्षा के क्षेत्र के हिट डार्कन को जोड़ने का प्रयास किया गया।
Shikshak Kalyan Foundation Delhi के कार्यक्रम में ई-रेडियो इंडिया संवाददाता अर्चना सिंह को भी सोशल जस्टिस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
Annual convention of Shikshak Kalyan Foundation Delhi concluded
Shikshak Kalyan Foundation Delhi: Faggan Singh Kulaste, Union Minister State Rural Development presiding over the conference, at Kamani Auditorium Mandi House, New Delhi, honored the teachers and social workers and children working in the society with certificates. On this occasion, Faggan Singh Kulaste said that we will try to make NGOs work together with the government.
In the program of Shikshak Kalyan Foundation Delhi, SP Singh Baghel, Minister of State for Law and Justice, Government of India, in his address, explained in great detail the new education policy policy and how children have to be educated in the society and hold a government job. explained to the people.
Said on the new education policy that our country is a democratic country, we do not want to become like other countries, we do not want to become Japan, Italy, America, we are Indians and we have to make India only.
His main contribution in the program of Shikshak Kalyan Foundation Delhi
The main contribution in this program was made by Mr. Jagdish, Vice Principal of Kendriya Vidyalaya Khichdipur and Convener of Teachers Welfare Foundation. The head of the Teacher Welfare Foundation told that there is a need for the support of students and teachers in the country, what kind of power can be given to the pure program of the country, and in the subject of ISI, Panch Prati program honors were kept, as the teacher honors children.
An attempt was made to connect the hit darkness of the field of education with the medium of Glory Award, Antyodaya Samman, Excellence Education Award, AVN Social Justice Award.
E-Radio India Correspondent Archana Singh was also honored with Social Justice Award in the program of Shikshak Kalyan Foundation Delhi.