शिवसेना नेता संजय राउत ने सरकार पर कसे तंज

1200 900 18037078 thumbnail 4x3 raut jpeg

शिवसेना नेता संजय राउत ने सत्ताधारी भाजपा पर काले धन को लेकर तीखा हमला बोला है। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब वह विजय माल्या को नहीं ला पा रहे हैं तो काला धन क्या लाएंगे? यह सरकार की विफलता है। राउत ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन नतीजा कोई नहीं निकलता।’ 

संजय राउत ने आरोप लगाया कि ‘अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस मिला है। ईडी और सीबीआई की मदद से एनसीपी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है…क्या ऐसी सरकार है? संजय राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा गैंग चला रही हैं।’ हाल ही में संजय राउत से अजित पवार के भाजपा के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर संजय राउत ने कहा था कि अजित पवार का एनसीपी के साथ भविष्य उज्जवल है और वह भाजपा में शामिल नहीं हो सकते हैं।