16 08 2022 arvindkejriwal 22983105 jpg

अरंविद केजरीवाल को सीबीआई का बुलावा

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर ये पूछताछ हो सकती है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार केजरीवाल को 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। शराब घोटाला मामले में ही दिल्ली के पूर्व  सीएम मनीष सिसोदिया अभी जेल में हैं। 2021 में जब दिल्‍ली की नई आबकारी नीति लागू हुई, तब दावा हुआ था कि राजस्व बढ़ेगा लेकिन अभी तक राजस्स्स्व तो नहीं बढा हां मगर दिल्‍ली सरकार की मुसीबतें जरूर बढ़ गईं। इस मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया अभी जेल में हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पी.ए विभव से भी ED पूछताछ कर चुका है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन मिलने से विपक्षी खेमे में आक्रोश देखा जा रहा है। बिहार के क्षेत्रीय दल आरजेडी के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं, जेडीयू नेता और बिहार के MLC नीरज कुमार ने भी केंद्र पर कड़ा हमला बोला है।

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com