Sherlyn Chopra at the launch of Anuradha Sawhneys book The Vegan Kitchen Bollywood Style 01 jpg

शर्लिन चोपडा के साथ हुई छेडछाड, जान से मारने की मिली धमकी

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली शर्लिन चोपड़ा ने एक फाइनेंसर पर छेडछाड का आरोप लगाते हुए मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक आरोपी ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पैसे देने के बहाने से शर्लिन चोपड़ा के साथ छेड़खानी की है। जब एक्ट्रेस ने इसका विरोध किया तो फाइनेंसर उनके साथ गाली गलौज कीऔर उनको जान से मारने की धमकी दी। 

आपको बता दें कि शर्लिन चोपडा का नाम अक्सर किसी न किसी विवाद से जुड़ा रहता है। बीते दिनों उन्होंने साजिद खान को लेकर तमाम बयान दिए थे और आरोप भी लगाए थे। अब एकबार फिर से शर्लिन चोपड़ा सुर्खियों में बनी हुई हैं।

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com