Shivbrat Singh Children Academy Shahganj में यूथ पार्लियामेंट 2025 का भव्य आयोजन

Suresh kannojiya

Shivbrat Singh Children Academy Shahganj में सोमवार को शिवब्रत यूथ पार्लियामेंट 2025 उत्साह, ऊर्जा और लोकतांत्रिक मूल्यों से परिपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। (कीवर्ड 2) शाहगंज क्षेत्र के इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में हुए कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों ने संसद की वास्तविक कार्यप्रणाली को मंच पर उतारते हुए न सिर्फ वक्तृत्व-कला का परिचय दिया, बल्कि नेतृत्व क्षमता, तर्क-वितर्क और संसदीय कार्य संस्कृति के प्रति गहरी समझ भी प्रदर्शित की। विद्यालय परिसर सुबह से ही विद्यार्थियों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों से अभिभूत दिखाई दिया। विद्यालय की ओर से यह आयोजन युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना जगाने, विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने और राष्ट्रहितों पर मंथन की प्रवृत्ति को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था।

Shivbrat Singh Children Academy Shahganj यूथ पार्लियामेंट: संसद का सजीव स्वरूप

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बच्चों ने वास्तविक संसद की कार्यशैली को हूबहू प्रस्तुत किया। कहीं सत्तापक्ष ने ठोस तर्क के साथ नीतियों का बचाव किया, तो विपक्ष ने अपने सवालों और आलोचनाओं के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान पाने की कोशिश की। वक्ताओं की आवाज़, टेबल थपथपाते समर्थन, कुछ मौकों पर तीखी नोकझोंक और प्रश्नों की बौछार—ये सब दृश्य मिलकर ऐसा अनुभव दे रहे थे मानो संसद भवन का छोटा संस्करण Shivbrat Singh Children Academy Shahganj परिसर में जीवंत हो उठा हो। लोकतंत्र की बुनियादी संरचना, नीतियों के निर्माण का महत्व और विचारधारा के टकराव पर भी छात्र प्रतिनिधियों ने कार्यवाही के दौरान गहरी समझ का प्रदर्शन किया। छात्रों ने बेरोज़गारी, शिक्षा की गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटलीकरण, महिला सुरक्षा और ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर तर्कपूर्ण चर्चा रखी। इन मुद्दों पर प्रस्तुत विचारों और प्रस्तावों ने दर्शकों की तालियाँ बटोरे ही, साथ ही यह संदेश भी दिया कि नई पीढ़ी देश के भविष्य को लेकर कितनी संवेदनशील और जागरूक है।

Shivbrat Singh Children Academy Shahganj में प्रतिष्ठित अतिथियों का प्रोत्साहन

यूथ पार्लियामेंट 2025 के इस आयोजन में कई विशिष्ट शिक्षाविद एवं सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डॉ. मनोज सिंह, प्राचार्य, श्री विश्वनाथ पी. जी. कॉलेज, जिन्होंने छात्रों की तैयारी, प्रस्तुति और तर्कशक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में जिम्मेदारी और अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने विचारों को केवल बहस तक सीमित न रखें, बल्कि जीवन में वास्तविक कार्यान्वयन के माध्यम से देश के विकास में भूमिका निभाएं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह (प्राचार्य, पार्वती महाविद्यालय), डॉ. रवीन्द्र सिंह (प्राचार्य, शिवब्रत शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान) और वैभव सिंह (प्राचार्य, श्री विश्वनाथ प्राइवेट आईटीआई) शामिल हुए। सभी अतिथियों ने छात्रों को लोकतांत्रिक ढांचे की समझ को और बेहतर बनाने का संदेश दिया। उनका मानना था कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं और उनके भीतर देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा भरते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि Shivbrat Singh Children Academy Shahganj ने भविष्य के जनप्रतिनिधियों के निर्माण की दिशा में सराहनीय पहल की है।

Shivbrat Singh Children Academy Shahganj में यूथ पार्लियामेंट 2025 का भव्य आयोजन
Shivbrat Singh Children Academy Shahganj में यूथ पार्लियामेंट 2025 का भव्य आयोजन

Shivbrat Singh Children Academy Shahganj का उद्देश्य – जागरूक, अभिव्यक्तिशील और विचारशील युवा

विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि यूथ पार्लियामेंट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बोलने, सोचने, विश्लेषण करने और लोकतांत्रिक ढांचे को समझने का अवसर देना है। इस कार्यक्रम ने न केवल प्रतिभागियों बल्कि उपस्थित अभिभावकों एवं अन्य दर्शकों को भी सोचने पर विवश किया कि शिक्षा सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवहारिक प्रशिक्षण, नेतृत्व, संवाद और सामाजिक समझ भी शिक्षा का अनिवार्य अंग है।

विद्यालय की प्रिंसिपल एवं आयोजकों ने बताया कि आगे भी इसी तरह के रचनात्मक कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किए जाएंगे। उनका कहना था कि बच्चों में तर्क क्षमता, सार्वजनिक संवाद कौशल, ज़िम्मेदारी, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व को विकसित करने के लिए Shivbrat Singh Children Academy Shahganj लगातार प्रयासरत है। भविष्य में अंतर-विद्यालयीय बहस, सामाजिक रिसर्च प्रोजेक्ट और नीति-निर्माण पर आधारित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को वास्तविक अनुभव प्राप्त हो सके और उनकी अभिव्यक्ति राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत रूप में उभरकर सामने आए।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागी छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच से यह संदेश स्पष्ट रूप से प्रतिध्वनित हुआ कि शिक्षण संस्थान केवल पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा के केंद्र नहीं, बल्कि भविष्य के नागरिकों को तैयार करने वाली प्रयोगशालाएं भी हैं। लगातार तालियों के बीच प्रतिभागियों का सम्मान किया गया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस यूथ पार्लियामेंट ने यह प्रमाणित कर दिया कि आज का विद्यार्थी जागरूक है, तर्क समझता है, विचार व्यक्त कर सकता है और देशहित में सार्थक निर्णय लेने की क्षमता रखता है।

अंततः यह आयोजन शाहगंज नगर में चर्चा का प्रमुख विषय बना रहा और यह उम्मीद व्यक्त की गई कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह की प्रेरणादायक गतिविधियां विद्यार्थियों को लोकतंत्र की आत्मा समझने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। शिक्षा जगत में इस आयोजन को एक सशक्त उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले कल के नेताओं, नीतिकारों और विवेकी नागरिकों का मार्ग प्रशस्त करेगा।