Sign Care Production की बैनर तले बनी हिंदी बॉलीवुड फिल्म ‘2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे ‘ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणक बोर्ड (सेंसर) से फिल्म को मिला यूनिवर्सल (U) प्रमाण पत्र फिल्म 01 मार्च 2024 को रीगल सिनेप्लेक्स मेरठ कैंट रोजाना 4 शो में रिलीज़ होगी ! आस पास के लोगो में फिल्म सिनेमा में देखने के लिए बहुत उत्सुक है ! फिल्म एक वर्ल्ड महामारी पर आधारित है सभी कलाकारों ने बहुत ही मेहनत से काम किया है ! फिल्म समाज को एक सन्देश देती है कि किसी भी बीमारी से लफरवाही करना ठीक नहीं है ! फिल्म के निर्माता निर्देशक प्रवीण कुमार से प्रेस मीडिया से एक इंटरव्यू में बताया कि ऐसी फिल्म कि समाज को बहुत जरुरत है।
Sign Care Production प्रवीण कुमार निर्माता- निर्देशक के माध्यम से बनी हिंदी बॉलीवुड फिल्म ‘” 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे ” इस फिल्म में मुख्य कलाकारों में आशु कपूर,रिषीराज उनियाल, सावित्री बलूनी,राजपाल गुसांई, नीलम पंत,ओ पी रतूड़ी पूर्व अध्यक्ष गढ़वाल सभा मेरठ,संजय त्यागी, भूपेंद्र मालिक, डॉक्टर टी. के. राणा, जिले सिंह जैनपुर, शेर सिंह राणा, जोया खान, निखिल शर्मा, सुधा अमरोहा, सागर, सुनील कश्यप, हरेंद्र डबास ,संदीप ,प्रवीण कुमार ,चुलबुल पांडेय,प्रवीण तोमर, दीपमाला ,नेहा,वर्मा, मोनू मलिक गजेंद्र सिंह, धीरेन्द्र ,गुलाब सिंह ,रोहित तोमर, भूपेंद्र कुमार ,सनी चौधरी, शरद गौतम, डॉक्टर सोनिया, हिमांशु , नरेंद्र शर्मा ,डिम्पल तोमर, ऋषभ चौधरी, योगेंद्र तोमर, सुनीता, अनीता त्यागी , उषा देवी, राजकुमार सौंधी, नितीश, यश राणा, आरती पाल ,कविता, विनोद, श्रीपाल यादव, रुपेश पहलवान ,अंजू मेहरा जनकपुरी सभासद ,सलेकचन्द, मुरसलीन आदि कलाकारों ने सुन्दर अभिनय किया है। यह फिल्म समाज में एक अच्छा सन्देश देंगी। फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया की ऐसी ही फिल्म की जरुरत समाज को है।
आज हमारा खानपीन एवं भागदौड़ की जिंदगी में इंसान अपने शरीर की देखभाल नही कर रहा है। पैसे की चाहत में अपने परिवार और अपनी सेहत की देखभाल नहीं कर रहा। इस फिल्म से इंसान को यह सन्देश मिलेगा कि जीवन में पैसे और झूटी शान का कोई मूल्य नहीं होता है। Sign Care Production के निर्माता निर्देशक प्रवीण कुमार अपनी मीडिया एवं फिल्म कलाकारो की टीम को धन्यवाद करते हुये सभी भारतवासियो को शुभकामनाये दे दी है।