सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाह डॉक्टरों के कारण जिंदगी मौत के भी जूझ रही जनता

  • रिपोर्ट अजय सिंह सीतापुर

परसेंडी सीतापुर ग्राम पंचायत मदना पुर में करीब 300 लोग मलेरिया डेंगू टाइफाइड जैसी भयंकर बीमारी से ग्रसित होकर बीमार पड़े हैं जिस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु आज तक लापरवाह डॉक्टरों के कारण किसी प्रकार का ना तो आज तक कैंप लगाकर इलाज कराया गया ना तो बीमार पड़े मरीज के लिए कोई समुचित व्यवस्था की गई है।

भयंकर मच्छरों एवं लाल लाल बड़ी मक्खियों के कारण संपूर्ण ग्राम पंचायत के लोगों का खाना पीना मुश्किल हो चुका है इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक सुनील कुमार से फोन पर वार्ता करने के लिए प्रयास किया गया मगर उनका फोन नहीं उठा इससे स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही चरम सीमा पर बनी हुई है किसी प्रकार का छिड़काव भी नहीं कराया गया है जनता नहीं मांगती है कि तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत में छिड़काव कराकर आमजन मानस को राहत प्रदान करते हुए बीमारी से निजात दिलाई जाए।

general || motivational
Brouchure eradioIndia Upload
eradio India Learning Programm 5
eradio India Learning Programm 2