दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। बुधवार को हुई तेज बारिश से दिल्ली की कई सड़कें डूब गईं। महानगर के कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को जरूरी सामान लेकर वहां से निकलना पड़ा है। एनसीआर के गाजियाबाद में तो एक मंजिल तक के मकान डूब गए। गुरुग्राम में लगातार दूसरे दिन स्थिति बिगड़ी रही। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर साढ़े तीन सौ से ज्यादा उड़ानें बारिश की वजह से प्रभावित हुईं।
दिल्ली के साथ साथ समूचे उत्तर भारत में बारिश की वजह से हालात खराब हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बुधवार को तेज बारिश हुई। कई दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण इन राज्यों में नदियां उफान पर है। बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की आशंका है।
दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में सुबह की बारिश के बाद पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ज्यादा 207 मीटर तक पहुंच गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर साढ़े तीन सौ से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई हैं। दिल्ली के निचले इलाकों में खास कर यमुना बाजार, ओल्ड उस्मानपुर, ओल्ड गढ़ी मेंडू, तिब्बती बाजार, मोनेस्ट्री मार्केट में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। बारिश के कारण इन इलाकों में बुधवार को सभी स्कूल बंद रखे गए।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर गए हैं। उधर एनसीआर के गाजियाबाद में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कारें आधी डूब गईं। बताया जा रहा है कि सात गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई जगह एक मंजिल तक घर डूब गए हैं। एनसीआर के नोएडा में बुधवार दोपहर अंधेरा छा गया और बाद में लगातार दो घंटे तेज बारिश हुई। नोएडा में यमुना का जलस्तर बढ़ने से करीब एक हजार फार्महाउस में पानी भर गया। वहां से लोगों को निकाला गया।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के मथुरा में बाढ़ से सैकड़ों परिवार प्रभावित हैं। आगरा में यमुना का पानी ताजमहल की चारदिवारी तक पहुंच गया है। शहर के कई घाट और पानी में डूब गए। उधर पंजाब में बुधवार को भी लगातार चौथे दिन तेज बारिश जारी रही। राज्य के 23 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज सात सितंबर तक बंद करने का फैसला किया गया है। हरियाणा में झज्जर, हिसार, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के कई हिस्सों में घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ और बारिश की वजह से सैकड़ों स्कूल बंद किए गए हैं। उधर हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण सैकड़ों सड़कें बंद हैं। पिछले 24 घंटे में कई मकान गिरे हैं और भूस्खलन से मौत भी हुई है। बुधवार की सुबह कुल्लू में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार की शाम को मंडी के सुंदरनगर में दो घरों पर पहाड़ टूट कर गया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
📰 निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है!
आपके द्वारा दिये गये सहयोग का 40 प्रतिशत पैसा ‘अन्न सेवा’ कार्यक्रम के तहत असहायों के भोजन में खर्च किया जाता है।
स्वतंत्र पत्रकारिता आपके साहस और सहयोग से ही ज़िंदा रह सकती है 🖋️
क्या आपने कभी सोचा है कि अगर निष्पक्ष पत्रकारिता की आवाज़ ख़ामोश हो गई तो सच कौन बताएगा? आज सच बोलना एक जोखिम है, सच दिखाना एक संघर्ष है… लेकिन यह संघर्ष अकेले हमारा नहीं, यह आप जैसे जागरूक नागरिकों की साझा ज़िम्मेदारी है।
🙏 आपका छोटा सा सहयोग बन सकता है सत्य की सबसे बड़ी ढाल
- जब मीडिया बिक जाती है — सत्ता हावी हो जाती है।
- जब पत्रकार डरते हैं — आम जनता की आवाज़ दब जाती है।
- जब सच रुकता है — लोकतंत्र कमजोर होता है।
स्वतंत्र पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं, यह जनता की रक्षा का अंतिम किला है। और इस किले को मज़बूत करने के लिए हमें आपकी आवश्यकता है।
📢 आप दान नहीं दे रहे… आप सत्य, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं
आपका हर योगदान:
✅ दबे-कुचले की आवाज़ बनेगा
✅ भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत जुटाने में मदद करेगा
✅ आम लोगों के हक़ के लिए लड़ाई को ताकत देगा
✅ उन पत्रकारों का सहारा बनेगा जो बिना किसी दबाव के सिर्फ़ सच बोलना चाहते हैं
🌟 आज ही संकल्प लें:
“मैं सत्य के इस दीप को बुझने नहीं दूंगा।” आपका सहयोग केवल राशि नहीं, विश्वास और साहस का प्रतीक होगा।
👉 जहां डर खत्म होता है, वहीं से स्वतंत्र पत्रकारिता शुरू होती है… और आपकी सहायता वह पहली रोशनी बन सकती है।
🙏 दान करें — ताकि कल जब आपके बच्चों से पूछा जाए कि “सच किसने बचाया?” तो आप गर्व से कह सकें — “मैंने।”
📞 सीधे संपर्क करें:
- फोन: +91-9808899381
- ईमेल: eradioindia@gmail.com
💳 ऑनलाइन योगदान दें:
आप हमारी मेहनत और पत्रकारिता को ऑनलाइन दान के माध्यम से भी सहयोग कर सकते हैं।

हर योगदान—चाहे छोटा हो या बड़ा—महत्वपूर्ण है।
आपका सहयोग हमारी स्वतंत्रता और निष्पक्षता को मजबूत बनाता है। ✨
आइए मिलकर पत्रकारिता को जनता की सच्ची आवाज़ बनाएं! 💪
Whatsapp your news to 09808899381
हमें यूट्यूब पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें।

ये👇समाचार भी पढ़ें
- अखंड रामायण पाठ श्रीराम सिंह बघेल के द्वारा संपन्न
- Dr Pradeep Dubey के काव्य संग्रह ‘जीवन उमंग’ का हुआ विमोचन, साहित्य को बताया अमरत्व का माध्यम
- टुकड़े-टुकड़े गैंग फिर एक्टिव, जेएनयू बना सियासी अखाड़ा
- वीज़ा बंद, सुरक्षा का तर्क और बिगड़ते भारत–बांग्लादेश रिश्तों की नई कड़ी
- Janvadi Lekhak Sangh Meerut ने अमेरिकी हस्तक्षेप के खिलाफ किया प्रदर्शन
- सपा के दो दर्जन युवाओ ने थामा भाजपा का दामन
Send Your News to WhatsApp number 9808899381
Email: eradioindia@gmail.com, info@eradioindia.com

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com







