आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 309 एफआईआर दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक व निजी स्थानों से अब तक कुल 56,02,286 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 41,86,876 व निजी स्थानों से 14,15,410 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,04,127 पोस्टर के 18,94,069 बैनर के 13,17,449 व 6,71,231 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,39,177 पोस्टर के 6,30,146 बैनर के 3,98,370 व 2,47,717 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी व कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स व अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,10,508 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 329 लाइसेन्स जब्त किये गये व 937 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 24,42,550 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 309 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 25 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5357 शस्त्र, 5587 कारतूस, 214 विस्फोटक व 132 बम बरामद किये गये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा अब तक 11.54 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 5,58,462 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग व आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 11.39 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से 82 लाख रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स व पुलिस विभाग द्वारा अब तक 23.18 करोड़ रूपये मूल्य का 6705.523 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 99 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 415 किग्रा0 ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 69.66 लाख रुपये मूल्य की 42.922 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी हैं।

About Shivani Mangwani 195 Articles
Shivani Mangwani is working as content writer and anchor of eradioindia. She is two year experienced and working for digital journalism.