एसएसपी ने किया शाहजहांपुर में पुलिस चौकी का उद्घाटन

SSP inaugurated the police post in Shahjahanpur

किठौर (मेरठ)। शुक्रवार को एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने किठौर थाने का वार्षिक निरीक्षण और शाहजहांपुर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण में पुलिस के सहयोग की अपील करते हुए लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

शाम 7 बजे शाहजहांपुर पहुंचे एसएसपी ने सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है। पुलिस कर्मियों को चाहिए कि वह प्राथमिकता से जनसमस्याओं निस्तारण करे। कहा कि झगड़ा बुरी बात नही। घर-परिवार से लेकर प्रत्येक समाजिक स्तर पर झगड़ा हो सकता है। लेकिन उसे दबाएं नहीं। बल्कि उसको सुलह करें। यदि झगड़ा पुलिस तक पहुंच जाए तो हंगामे, विरोध-प्रदर्शन के बजाए पुलिस को झगड़े की असल वजह बता दें। इससे पुलिस को निस्तारण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा विवाद और नेतागिरी के लिए तमाम उम्र पड़ी है, किशोर व युवा पढ़ाई और खेल पर ध्यान दें।

इससे उनका चहुमुंखी विकास होगा। इसके बाद एसएसपी थाने पहुंचे और विवेचक व सीसीटीएनएस कक्षों का उद्घाटन कर मुख्य कार्यालय, मालखाना, हवालात, मैस, बैरिकों का निरीक्षण किया। फिर रजिस्टर चेक किए। इंस्पेक्टर बृजेश पांडेय व तमाम हल्का इंचार्जों को अपने क्षेत्रों में चुस्त और दुरुस्त रहने के साथ संवेदनशील गांवों पर विशेष नजर रखने की हिदायत की। पुलिसकर्मियों को रिकार्ड में सुधार और अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण का पाठ पढ़ाकर एसएसपी अपने गंतव्य को रवाना हो गए। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

किठौर चेयरपर्सन पति सलमान मुनकाद, शाहजहांपुर के पूर्व चेयरमैन तबारकउल्ला, डा. यूसुफ, अनिल अग्रवाल, निखिल, शुऐब खां, इमरान आदि रहे। वही बताते चलें शाहजहांपुर की यह चौकी पुलिस के काफी प्रयासों के बाद बन पाई है क्योंकि शाहजहांपुर के कुछ लोग शाहजहांपुर में चौकी बनवाने के लिए तैयार नहीं थे।

By editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।