eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

भू-माफिया की जमीन पर कब्जा करेगी पुलिस

0 minutes, 1 second Read

मेरठ। मेरठ पुलिस अब भू-माफिया की जमीन पर कब्जा करेगी और निर्माण पर बुलडोजर चलाएगी। ऐसी जमीनों को चिह्नित किया जा रहा है, जो सरकारी हैं, या फिर जिनके मालिक नहीं हैं और भूमाफिया ने इन पर कब्जा किया हुआ है। लिसाड़ी गेट पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाने की हर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। एक प्रॉपर्टी के संबंध में सीओ कोतवाली के कार्यालय से रिपोर्ट भेजी गई है।
लिसाड़ी गेट के अपराधियों और भू माफिया के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया था। सोतीगंज के बाद इस कार्रवाई को ऑपरेशन 2.0 का नाम दिया गया। हर अपराधी का क्राइमवार डाटा जुटाने को कहा गया। हथियार तस्करी, गोकशी, वसूली, लूट-डकैती करने वाले और बवालियों समेत भूमाफिया को चिन्हित किया गया। इन सभी के रजिस्टर तैयार किए जा रहे हैं। पता किया जा रहा है कि इन्होंने किन-किन जगहों पर किस-किस प्रॉपर्टी या जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जो भी संपत्ति सरकारी है या फिर जिनके मालिक मौजूद नहीं हैं, उन्हीं जमीनों को कई भूमाफिया ने टारगेट किया है।
पुलिस के पास इनपुट पहुंचने लगे हैं। ऐसे में इन संपत्ति को चिह्नित करने और इन पर कब्जा करने का काम शुरू कर दिया गया है। इन संपत्ति का रिकार्ड निकाल कर पुलिस अब प्रशासन को रिपोर्ट भेजेगी। इसके बाद इन संपत्ति को कुर्क किया जाएगा और नोटिस तामील कराया जाएगा। इसके बाद लिखित व कानूनी कार्रवाई करते हुए इन जमीन या प्रॉपर्टी पर पुलिस-प्रशासन कब्जा लेगा। निर्माण मिला तो इस पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।
एक प्रॉपर्टी चिह्नित, रिपोर्ट भेजीं

लिसाड़ी गेट में एक प्रॉपर्टी को पुलिस ने चिह्नित किया है। इस पर कब्जा करते हुए जमीन पर निर्माण किया गया। पुलिस ने इस संबंध में मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेज दी है। माना जा रहा है कि संपत्ति को पुलिस जल्द कुर्क कर लेगी। बाद बाकी कार्रवाई की जाएगी।

लिसाड़ी गेट में अपराधियों और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कुछ भूमाफिया को लेकर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और इनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

  • विनीत भटनागर, एसपी सिटी।
author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com