St. Xavier’s School में मिशन नारी शक्ति फेज-5 कार्यक्रम सम्पन्न

St. Xavier’s School शाहगंज (जौनपुर) में शुक्रवार को मिशन नारी शक्ति फेज-5 के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यह आयोजन विद्यालय प्रशासन और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसमें छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ St. Xavier’s School के प्रधानाचार्य श्री राजबल्लभ श्रीवास्तव के आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी श्री हसन रिज़वी और उपनिरीक्षक श्री चंद्रभान यादव अपनी पुलिस टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूरा परिसर “जय माता दी” और “नारी शक्ति अमर रहे” के नारों से गूंज उठा, जिससे छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ।

St. Xavier’s School ने दिया नारी सम्मान का संदेश

अपने संबोधन में उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव ने कहा, “नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।” उन्होंने छात्राओं को बताया कि समाज तभी सशक्त बन सकता है जब बेटियां सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर हों। St. Xavier’s School के इस आयोजन में छात्राओं को नारी सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस आपातकालीन सेवा 112, महिला पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, और साइबर अपराध नियंत्रण हेतु 1930 जैसी हेल्पलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों का सही समय पर प्रयोग करना हर छात्रा की जिम्मेदारी है। St. Xavier’s School ने इस अवसर पर छात्राओं के बीच सुरक्षा से संबंधित पुस्तिकाएं भी वितरित कीं, ताकि वे अपने अधिकारों और संसाधनों के बारे में जागरूक रह सकें।

St. Xavier’s School में छात्राओं ने जाना सरकारी योजनाओं का लाभ

मिशन नारी शक्ति फेज-5 के अंतर्गत St. Xavier’s School में छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव ने बताया कि बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सुकन्या समृद्धि योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुक्ति भारत अभियान जैसी योजनाएं चल रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान संवाद सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें छात्राओं ने मिशन नारी शक्ति, महिला सुरक्षा और आत्मरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे। थाना प्रभारी हसन रिज़वी और उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव ने धैर्यपूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के छोटे-छोटे उपाय भी सिखाए, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रख सकें।

St. Xavier’s School में मिशन नारी शक्ति बना प्रेरणा का मंच

St. Xavier’s School की छात्राओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कई छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “नारी शक्ति ही जीवन की सच्ची प्रेरणा है” पर भाषण और पोस्टर प्रेजेंटेशन भी किए। विद्यालय परिसर में “सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग” का भी डेमो प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास का विकास हुआ।

प्रधानाचार्य श्री राजबल्लभ श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय हमेशा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले अभियानों का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा, “St. Xavier’s School का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि जिम्मेदार और सशक्त नागरिक तैयार करना है।” उन्होंने पुलिस विभाग की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार और पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम न केवल सफल रहा, बल्कि एक मिसाल बन गया कि कैसे शिक्षा संस्थान और प्रशासन मिलकर समाज में नारी सशक्तिकरण की अलख जगा सकते हैं।