राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने के लिए योगी के हाथ को मजबूत करे: विनोद सिंह

सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी सुल्तानपुर विधानसभा के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आज धनपतगंज व कटका बाजार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के साथ बूथ से मण्डल स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।इस दौरान उन्होंने धनपतगंज कटका, दुबेपुर, लोहरामऊ एवं नगर के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मित्रों भाजपा सेना के प्रमुख मोदी साहब और योगी साहब ने मुझे सुल्तानपुर विधानसभा का सेनापति बनाया है।उन्होंने कहा मैं यह वादा करता हूं कि आप मेरे हैं और मैं आपका रहूंगा।

अगर पार्टी ने मुझे सेनापति बनाया है तो यकीन मानिए इस सेना के किसी सिपाही पर कभी भी कोई आंच नहीं आने दूंगा।इस दौरान विनोद सिंह ने मेनका संजय गांधी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने धनपतगंज से डर के माहौल को खत्म किया है।मैं धनपतगंज ब्लॉक में पहली बार देख रहा हूं कि कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है।उन्होंने कहा राष्ट्र को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी और योगी के हाथ को मजबूत करना होगा।पूर्व मंत्री ने कहा अयोध्या में भव्य व दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव सर्वसमाज के विकास के लिए काम किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा मुफ्त डबल राशन योजना हो या पीएम किसान सम्मान निधि योजना या पीएम आवास सहित सभी योजना का लाभ हर जाति-वर्ग के लोगों को मिला है।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर काम करती है।उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी।उन्होंने कहा कि मैं पांचो विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।इस दौरान किन्नड़ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडे,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,विधानसभा प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह,संयोजक प्रवीन कुमार अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल,विजय त्रिपाठी व कृपाशंकर मिश्रा आदि ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।