पहले भी कर चुका है अपहरण, पीड़ित पिता बोले – “षड्यंत्र के तहत बेटी को छिपाया जा रहा है”
सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक बार फिर नाबालिग लड़की के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को पुरुषोत्तमपुर निवासी स्वप्निल मिश्रा ने 18 जुलाई को शाम 3 बजे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 6 जुलाई को स्वप्निल द्वारा लड़की का अपहरण किया गया था। तब पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद कर लिया था।
बोलेरो में देखा, फिर भी आरोपी भाग निकले
पीड़ित पिता ने बताया कि 19 जुलाई को शाम 4 बजे के करीब जब वे अपनी बेटी की तलाश में कूरेभार क्षेत्र में थे, तो वहां उन्होंने अपनी बेटी को एक बोलेरो गाड़ी में बैठे देखा।
गाड़ी में स्वप्निल मिश्रा, उसके पिता ओमप्रकाश मिश्रा, भाई सिरजल, मां रोली मिश्रा और एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे।
जैसे ही लड़की ने अपने पिता को देखा, बोलेरो तेज़ रफ्तार में अज्ञात दिशा की ओर निकल गई।
“षड्यंत्र के तहत बेटी को कहीं छिपाया गया है”
पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी को साजिशन कहीं छिपा कर रखा गया है। आरोप है कि पूरा परिवार इस घटना में संलिप्त है और पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने आशंका जताई कि बच्ची के साथ अनहोनी न हो, इसलिए तत्काल बरामदगी आवश्यक है।
पुलिस का दावा – जांच जारी है
जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है, और पुलिस पूरी तत्परता से छानबीन कर रही है।
उन्होंने कहा कि “जल्द ही लड़की की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।”
जनता में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
लगातार दो बार एक ही लड़की का अपहरण होना पुलिसिया सतर्कता पर सवाल उठाता है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि पहले मामले में सख्त कार्रवाई होती, तो यह घटना दोबारा नहीं होती।
अब देखना यह है कि प्रशासन और पुलिस कितनी तेजी से कार्यवाही करते हैं और पीड़िता को सुरक्षित घर वापस लाते हैं।
