संभल मस्जिद विवाद के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो बहुसंख्यक मंदिर भी बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत कई बड़े हिन्दू पहले बौद्ध मठ थे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इतिहास को कुरेदेंगे तो अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो उसके पहले भी बहुसंख्यक मंदिर बौद्ध मठ तोड़कर बनाए गए हैं। इतिहास इसका गवाह है, हमने पहले भी साक्ष्य दिए थे. केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम जैसे मंदिर पहले बौद्ध मठ थे. बाद में इन्हें मंदिर बनाया गया, अगर इस तरह से हर मस्जिद में मंदिर खोजेंगे तो हर मंदिर में भी बौद्ध मठ खोजना लोग शुरू करेंगे।
मौर्य ने कहा कि मैं संज्ञान में लाना चाहता हूं कि आरएसएस के प्रमुख भागवत ने भी ये कहा था कि लोग हर मस्जिद में मंदिर खोजना बंद कर दें लेकिन, भाजपा सरकार जानबूझकर आज पूरे देश में हिन्दू मुस्लिम सौहार्द बिगाड़ने में लगी है।