maulana tauqeer raza jpg

तौकीर रज़ा नहीं हुये पेश, अब पहली अप्रैल को सुनवाई

0 minutes, 0 seconds Read

बरेली- इत्तिहादे मिल्लत ए कौंसिल (आइएमसी) सुप्रीम मौलाना तौकीर रज़ा खा को बरेली की जिला अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने अब एक अप्रैल सुनवाई तय की है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर आइएमसी प्रमुख को बुधवार को ट्रायल कोर्ट में सरेंडर करना था। तौकीर रजा के अधिवक्ता आशीष सिंह ने उनकी बीमारी का हवाला देते हुए जिला जज अदालत में अर्जी लगाई लेकिन कोर्ट ने अर्जी लेने से इंकार कर दिया। दरअसल तौकीर रज़ा के खिलाफ दो बार गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो चुका है। उसके बावजूद पुलिस उन्हे गिरफ्तार नही कर सकी, जिसके बाद तौकीर रज़ा ने हाईकोर्ट का सहारा लिया। हाईकोर्ट ने तौकीर रज़ा को 27 मार्च को ट्रायल कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था। तौकीर रज़ा कोर्ट में पेश नही हुए। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) डीजीसी सुनिती कुमार पाठक ने बताया कि बुधवार को तौकीर रज़ा को कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन वो नहीं आए। उनकी ओर से अधिवक्ता प्रार्थना पत्र लेकर आए जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया। अब ट्रायल कोर्ट में हाजिर होने की तिथि एक अप्रैल नियत हुई है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com