पटना। बिहार की राजनीति में फ्लोर टेस्ट चर्चा में है। 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है। जिसको लेकर राजनीतिक बिसात बिछाई जा रही है। एक तरफ जेडीयू तो दूसरी तरफ आरजेडी, दोनों तरफ से घेरेबंदी और किलेबंदी की जा रही है। आरजेडी से अलग होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई, तब से आरजेडी उन्हें घेरने की कोशिश में है। आरजेडी की कोशिश है कि नीतीश कुमार विधानसभा में बहुमत साबित न कर पाएं। यही कारण है कि शनिवार को जेडीयू की तरफ से श्रवण कुमार के घर पर भोज का आयोजन हुआ। दूसरी ओर तेजस्वी यादव की ओर से भी पांच देश रत्न मार्ग में बैठक के साथ भोजन की व्यवस्था की गई थी।
बैठक के दौरान आरजेडी विधायक उत्साहित नजर आए। आरजेडी भले ही सत्ता से बेदखल हो गई है, लेकिन उनका जोश देखने लायक था। दूसरी ओर जेडीयू विधायकों और नेताओं ने भी नीतीश कुमार के प्रति निष्ठा दिखाई। जो विधायक और नेता भोज में आए थे, उन्होंने नीतीश कुमार का साथ देने का वादा किया। गौर करने वाली बात यह है कि जेडीयू के कई विधायक भोज में नहीं पहुंचे। जिस कारण अटकलों का बाजार गरम है। चर्चा तो ये भी है कि तेजस्वी यादव ने खेला कर दिया है।