Sultanpur News: मोतिगरपुर-गोसैसिंहपुर-बनी मार्ग की स्थिति करीब छह करोड़ रुपये से सुधारी जाएगी। जर्जर सड़क का नवीनीकरण पीएमजीएसवाई विभाग कराएगा। शासन ने इसकी संस्तुति करते हुए धनराशि आवंटित कर दी है। इस सड़क की मरम्मत होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सकेगी।
मोतिगरपुर चौराहे से निकले 19 किमी लंबे गोसैसिंहपुर-बनी मार्ग की हालत एकदम जर्जर हो गई है। तीन साल में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश में स्थिति और खराब हो जाती है। पीडब्ल्यूडी ने कुछ जगहों पर गड्ढे में ईंट का टुकड़ा डाल दिया है। लेकिन इससे कोई राहत नहीं मिल रही है। लोगों की मांग पर पीडब्ल्यूडी की पीएमजीएसवाई खंड ने 19 किमी लंबे मार्ग के नवीनीकरण का प्रस्ताव भेजा था।
शासन ने पिछले दिनों स्वीकृति दे दी है। करीब पांच करोड़ 78 लाख रुपये आवंटित कर दिया है। धनराशि जारी होने के बाद विभाग ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग के मुताबिक, टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। गड्ढाें की भराई के साथ सड़क का कुछ जगहों पर उच्चीकरण भी कराया जाएगा। गांवों के पास पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी। सड़क के नवीनीकरण से मोतिगरपुर की तरफ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए जाने वाले लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।