जौनपुर। क्षेत्र पंचायत सुईथाकलां कार्यालय पर मंगलवार को गमगीन माहौल में शोक सभा आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा प्रणय तिवारी के पूज्य पिता श्री गिरीश चंद्र तिवारी निवासी बसिरहां तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय बिन्द के पूज्य पिता श्री राम भजन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा में दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। वक्ताओं ने कहा कि दोनों ही दिवंगत व्यक्तित्व समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहे। उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उपस्थित लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज सिंह, शारदा अशोक सिंह, किरन जीतेन्द्र सिंह, प्रशांत पाण्डेय, दीनानाथ यादव, हृदय नारायण दूबे, नीरज यादव, सविता डब्लू, नवीन सिंह, राम सरन, राम पाल, मत्ती सुबास, राम नयन प्रजापति, आरिफ खान सहित ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी गण मौजूद रहे। एडीओ (आईएसबी) ब्रह्मानंद यादव, एपीओ सुनील, प्रधानगण, ग्राम पंचायत सचिव सौरभ मिश्र, रणंजय सिंह, जीतेन्द्र शाह, दादा, जीतेन्द्र, आशीष आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।