बुढ़ाना। बीती गुरुवार की देर रात लगभग साढे 10 बजे आई आंधी ने बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया। बीती रात्रि सवा 10 बजे किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए विद्युत विभाग ने भी विद्युत आपूर्ति बंद कर दी थी। इस दौरान बुढ़ाना क्षेत्र में सैंकड़ों पेड़ टूट गए। कुछ देर के लिए तो लोग किसी अनिष्ट की आशंका से ही घबरा गये थे। मिली जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार की देर रात लगभग सवा दस बजे कस्बे व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति विद्युत विभाग द्वारा बंद कर दी गई थी।
लगभग साढ़े दस बजे अचानक से जोरदार आंधी आनी शुरू हो गई। जिसमें बुढ़ाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े पेड़ सैंकड़ों की संख्या में गिर गये। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर की और से बुढ़ाना आ रही एक स्विफ्ट कार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मदीनपुर और भसाना गांव के बीच में पलटकर खाई में गिर गई। जिसमें सवार सभी लोगों को चोटें आने की सूचना है। इसके अलावा गांव भसाना में खतौली मोड़ पर स्थित एक हास्पिटल की छत उड़ गई। जिसमें लगभग 50 हजार रुपए की कीमत का नुक़सान होना बताया जा रहा है।
बुढ़ाना ब्लाक के गांव जौला में स्थित बिजलीघर से गांव मिंडकाली में स्थित बिजलीघर पर जा रही 33 हजारी की विद्युत लाइन और इसके खंभे टूटकर गिर गये। आम के बागों में लाखों रुपए का नुकसान है। बाग ठेकेदार इस नुकसान से बहुत परेशान हो गए। उधर जौला विद्युतगृह की धींगामुश्ती के चलते लगभग 20 घंटे बाद ही यहां के नागरिकों को बिजली के दर्शन हुए। इसी बीच अधिकांश इनवर्टर भी फेल हो गए। भयंकर गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया।
बीती रात हुई हल्की सी बारिश ने आज गर्मी में और भी इजाफा कर दिया। बीती रात का मौसम ठंडा हो जाने से लोगों को बीती रात गर्मी से कुछ राहत तो मिली लेकिन आज शुक्रवार के दिन फिर भयंकर गर्मी हो गई। जिसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर बुढ़ाना कस्बे और क्षेत्र में आई जोरदार आंधी से लगभग 50 लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।