- रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में आया दिलचस्प मोड़
- बिग बॉस के घर से बाहर हो गई ये सेलीब्रिटी
- जानें अब किसका है नंबर, कौन होगा शो से बाहर
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हर दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. ऐसे में शो के हर एपिसोड को लेकर दर्शकों की बेसब्री भी काफी बढ़ती जा रही है. वहीं, वक्त के साथ सभी कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे भी सामने आने लगे हैं. इसके अलावा हर सप्ताह कोई न कोई सदस्य शो को अलविदा कह रहा है. बीते सप्ताह एलिस कौशिका सफर खत्म हो गया. अब शो से एक और एलिमिनेशन हो चुका है.
घरवालों ने लिया फैसला
इस सप्ताह बिग बॉस के घर में डबल एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है. यानी शो से 2 सदस्य बाहर जाने वाले हैं. ऐसे में एक कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है, जिसने शो को अलविदा कह दिया है.
हालांकि, इस एक सदस्य को घर से बेघर करने का फैसला जनता के नहीं, बल्कि खुद घरवालों के ही हाथ में था. चलिए जानते हैं इस सप्ताह कंटेस्टेंट्स ने मिलकर किस एक सदस्य को शो से बाहर का रास्ता दिखाया है.
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी हैं नॉमिनेटेड
इस बार डबल एविक्शन में जहां एक ओर पुराने सदस्यों में से कुछ लोगों को नॉमिनेट किया गया है. वहीं, वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में आईं तीनों कंटेस्टेंट्स अदिति मिस्त्र, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज पर बिग बॉस ने खुद ही एक्सपायरी का टैग लगाया था. इन तीनों को घर में अपने ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन बनाने थे.
इनका सफर हुआ खत्म
अब बिग बॉस के घर के अंदर की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने दावा किया है कि इस सप्ताह घर से बेघर वाले 2 सदस्यों में से एक नाम वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री का है. उनका एविक्शन घरवालों के फैसले के आधार पर किया गया है.
ये सदस्य भी हैं नॉमिनेट
वहीं, पुराने घरवालों में से एक सप्ताह करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, तजिंदर सिंह बग्गा, विवियन डीसेना, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा और सारा आरफीन नॉमिनेटेड हैं. सोशल मीडिया पर चल रहे पोल्स की मानें तो दर्शकों को सारा और तजिंदर का गेम काफी कमजोर लग रहा है. हालांकि, अब देखना यह है कि शो से अदिति के अलावा और कौन बाहर जाने वाला है.