सुलतानपुर।(आरएनएस ) सड़क सुरक्षा के अंतिम सप्ताह में शुक्रवार को यातायात पुलिस व एआरटीओ विभाग ने रोडवेज चालकों को जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, तथा ड्राइविंग सीट पर बैठकर मोबाइल का प्रयोग बिलकुल न करें, निर्धारित गति में ही ड्राइविंग करें, आॅमिक्रांन वायरस का ख़तरा बढ़ रहा है, इसलिए बहुत आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंस व मास्क का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो गया है।
जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी यातायात उप निरीक्षक कुँवर बहादुर सिंह, एआरएम एसएन पांडेय, एआरटीओ नंद कुमार, एनआर सरोज एसआई बस स्टेशन, क्रमचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, माशूक अली, एसएन दूबे सहित दर्जनों परिवहन विभाग के चालक मौजूद रहे।
एआरएम एसएन पांडेय ने निगम कर्मियों को संबोधित करते हुए कहाकि आप जब भी डिपो से अपने वाहनों को यात्रा पर निकले तो सबसे पहले आप अपने वाहनों का फिटनेस सीटबेल्ट आदि को जांच ले, मास्क अवश्य लगाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल के साथ ही किसी अन्य यात्री से बात न करें।
जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित और सुगम यात्रा हो। एआरटीओ नंद कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहाकि सड़क पर यातायात नियमों के अंतर्गत ही चले, जिससे आप, आपका परिवार तथा सड़क पर सफर करने वाले सुरक्षित रहें, क्योंकि जब हम घर से बाहर निकलते है, तो हमें ख्याल रखना चाहिए की हमारा परिवार हमारा इंतजार कर रहा है।
प्रभारी उप निरीक्षक यातायात कुँवर बहादुर सिंह ने रोडवेज चालकों को जागरूक करते हुए कहाकि सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाडियों को पार्क न करे, इससे दुर्घटना के प्रतिशत बढ़ने की संभावना प्रबल हो जाती है। नशे की हालत में ड्राइविंग करना स्वयं व राहगीरों के लिए खतरें का संकेत हैं। इसलिए नियमों का पालन करें, जिससे आपकी यात्रा सुरक्षित एवं सुगम हो,