11 sul jpg

75 जोड़ों का संपन्न हुआ विवाह, पेड़ देकर किया गया विदा

0 minutes, 1 second Read

सुल्तानपुर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत 75 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिला पंचायत परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह रहे।

उन्होंने शादी शुदा जोड़ों को एक-एक पेड़ देकर विदा किया  सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत सुलतानपुर में 75 जोड़े का विवाह कराया गया है।इसी तरह विभिन्न ब्लाकों में इस योजना के तहत क्षेत्र से चिन्हित करके वर-वधु का पूरे रीति-रिवाज से विवाह कराया गया है। जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज यह कार्यक्रम बेहतर तरीके से आयोजन किया गया। जिसमें हम सब लोग एकत्रित हुए थे।

ईश्वर की कृपा से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज के दिन को यादगार बनाने के लिए जिला पंचायत की तरफ से हर जोड़े को एक-एक वृक्ष अलग से दिया गया है। वृक्ष देकर यही कामना की गई है कि इसी वृक्ष की तरह उनके जीवन में हरियाली रहे। इस कार्यक्रम में सांसद को भी आना था लेकिन शासन द्वारा यह दिन ही निश्चित किया गया था और आज सांसद हैदराबाद में हैं इस कारण से वह नहीं आ पाई।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com