Sultanpur News: चाचा ने चाकू से की भतीजे की हत्या, गिरफ्तार

Chacha ne ki bhatije ki hatya

Sultanpur News: खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बृहस्पतिवार रात को शराब पीने के दौरान चाचा और भतीजे के बीच विवाद हो गया। इसमें चाचा ने भतीजे की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को सुल्तानपुर गांव निवासी मुकेश अपने भतीजे अभिषेक (27) के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। तभी आरोपी मुकेश ने चाकू से गला रेत कर अभिषेक की हत्या कर दी। शोर सुनकर अन्य लोग भी वहां आ गए, जिन्होंने मुकेश को वहीं दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू की और मुकेश को हिरासत में ले लिया। सीओ ने बताया कि मृतक अभिषेक की बहन प्राची की तहरीर पर आरोपी मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसको गिरफ्तार कर लिया।