l a 1630213465

सामने आई अनुष्का शर्मा के ‘चूड़ा सेरेमनी’ की अनदेखी तस्वीर

0 minutes, 2 seconds Read

बॉलीवुड मे वैसे तो अब तक बहुत से सितारों की शादी हो चुकी है लेकिन कुछ शादियां ऐसी रहीं जो हर किसी के दिल में बस गई। ऐसी ही एक शादी हुई बॉलीवुड की बबली गर्ल अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की।

विराट और अनुष्का की प्रेम कहानी, शादी और शादी के बाद अब तक का उनका जीवन लोगों को बहुत अच्छा लगा। जिस तरह से दोनों अपने परिवार और करियर को संभाल रहे हैं वो लोगों के लिए प्रेरणा भी है। अनुष्का और विराट ने साल 2017 में गुपचुप तरीके से इटली में शादी की थी।

शादी के बाद से उनकी तस्वीरें जब सामने आई तो हर कोई अवाक रह गया था। इन तस्वीरों में ना सिर्फ दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे बल्कि दोनों की शादी किसी परी की कहानी जैसी लग रही थी।

अब हाल ही में अनुष्का की शादी की एक और खूबसूरत और अनदेखी तस्वीर सामने आई है जो अब तक लोगों की नजरों से दूर थी। अनु्ष्का की चूड़ा सेरेमनी की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com