×

उप्र : सामान्य से कम हुई बारिश, सबसे गर्म रहा वाराणसी

एलर्ट 924 H@@IGHT 700 W@@IDTH 600 jpg

उप्र : सामान्य से कम हुई बारिश, सबसे गर्म रहा वाराणसी

लखनऊ, हल्की बारिश तो हो रही है, लेकिन झमाझम बारिश का इंतजार है। बुधवार को भी प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई। सामान्य ढंग से औसत बारिश बुधवार के दिन 7.3 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन छह मिमी ही बारिश हुई। अभी तापमान भी अधिकांश जिलों का तीस के आसपास तक पहुंच रहा है। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस वाराणसी का रहा।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सबसे अधिक बारिश चित्रकूट में 30 मिमी हुई। वहीं, बलरामपुर में 28.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि बरेली में 25.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसी तरह सुलतानपुर में 24.9 मिमी वर्षा दर्ज हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो उनमें प्रयागराज 35 डिग्री, झांसी 32 डिग्री, लखनऊ 34.4 डिग्री, मेरठ 33.1 डिग्री, मुरादाबाद 33, मेरठ का 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया।

Share this content:

About The Author

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

You May Have Missed

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com