UP Rajya Mahila Ayog Phone Numebr: इन नंबरों पर करें शिकायत
UP Rajya Mahila Ayog Phone Numebr: इन नंबरों पर करें शिकायत

UP Rajya Mahila Ayog Phone Numebr: इन नंबरों पर करें शिकायत

0 minutes, 9 seconds Read

UP Rajya Mahila Ayog Phone Numebr: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के इन फोन नंबरों पर सीधे संपर्क कर आप शिकायत कर सकते हैं। यदि किसी महिला को कोई परेशान कर रहा है तो वह सीधे आयोग के मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकता है। आयोक द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओ के बारे में भी आप जानकारी ले सकते हैं। विभिन्न जनपदों में इस प्रकार का कैंप भी लगाया जा रहा है।

UP Rajya Mahila Ayog Phone Numebr: सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग (UP Rajya Mahila Ayog Phone Numebr) द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से 05 मई, 2022 को आयोग मुख्यालय लखनऊ में आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम (0522,2728670), जनपद गाजियाबाद में उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह (7015084114), लखीमपुर खीरी में उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी (9935311226), मिर्जापुर में आयोग की सदस्य श्रीमती अनीता सिंह (9450611725), अयोध्या में श्रीमती इन्द्रवास सिंह (9415084521, 6307677414), फिरोजाबाद में श्रीमती सुमन चतुर्वेदी (9412167674, 7500003902)।

देवरिया में श्रीमती निर्मला द्विवेदी (9415823608), अलीगढ़ में श्रीमती मीना कुमारी (9412275500), ललितपुर में डॉ0 कंचन जायसवाल (9415505935), हमीरपुर में श्रीमती पूनम कपूर (9935864392), कौशाम्बी में सुश्री उषा रानी (9838131517), अमेठी में श्रीमती अनिता सचान (9723231222), चन्दौली में श्रीमती शशि मौर्या (9451157299), श्रावस्ती में श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव (9044252520), मथुरा में श्रीमती रामसखी कठेरिया (9410840828), आजमगढ़ में श्रीमती संगीता तिवारी (9935453289), मुरादाबाद में श्रीमती अवनी सिंह (9917012222), प्रतापगढ़ में श्रीमती सुमन सिंह (7459882365)।

बहराइच में श्रीमती मनोरमा शुक्ला (9236435872), पीलीभीत में श्रीमती अंजू प्रजापति (7800231154), फर्रूखाबाद में श्रीमती मिथलेश अग्रवाल (9839239394), महराजगंज में श्रीमती अर्चना (7007791953, 9453039550) तथा जनपद हरदोई में आयोग की सदस्य श्रीमती रंजना शुक्ला (8052005566) द्वारा उक्त जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जन सुनवाई की जायेगी।

UP Rajya Mahila Ayog Phone Numebr के इन नंबरों को आप अपने फोन में सेव कर सकते हैं।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com