Varanasi News Aaj Ki Taaja Khabar: होनहारों ने बनाया स्‍मार्ट हेलमेट

660x330 smart helmet

Varanasi News Aaj Ki Taaja Khabar: वाराणसी के तीन इंजिनियरिंग स्‍टूडेंट्स ने एक स्‍मार्ट हेलमेट बनाया है। यह न केवल ट्रैफिक नियमों का पालन करवाएगा बल्कि पेट्रोल भी बचाएगा। यह ‘ट्रैफिक सिस्टम हेलमेट’ पूरी तरफ ट्रैफिक सिग्नल पर काम करता है। ट्रैफिक सिग्‍नल रेड होते ही हेलमेट गाड़ी के इंजन को बंद कर देता है। सिग्‍नल ग्रीन होने पर यह फिर से बाइक को स्‍टार्ट कर देता है। इस तरह से हर ट्रैफिक लाइट पर करीब 20 एमएल पेट्रोल बचता है। बिना हेलमेट के बाइक भी स्‍टार्ट नहीं हो पाएगी। किसी दुर्घटना की हालत में यह परिवार को मेसेज करके लोकेशन बताता है। हादसा होने पर यह फोन कॉल करके घरवालों को सूचना भी देता है।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy